हरिशंकर आदेश रचित सप्तशतियों में चित्रित प्रकृति सौन्दर्यः एक अध्ययन
Authors: सोमवीर
Country: India
Full-text Research PDF File:
View |
Download
Abstract: प्रो. हरिशंकर आदेश के काव्य में भारतीय प्रकृति का ही नहीं, कनाडा, अमेरिका एवं ट्रिनीडाड आदि देशों की प्रकृति के सौन्दर्य का विविध चित्र उकेरा गया है । प्रकृति के अनन्य उपासक प्रो. आदेश को प्रकृति के आंगन में अनुपम शांति मिलती है । यह शांति उन्हें सौन्दर्य सृष्टि प्रदान करती है और यह सौन्दर्य उनके काव्य में जीवत रूप में उतारता रहा है । प्रकृति का विविध रूप कवि के भाव विविधता के आधार स्वरूप दृष्टिगोचर होता है । प्रो. आदेश के काव्य में चित्रित प्रकृति सौन्दर्य मुख्य रूप से भारतीय-विदेशी एवं जड़-चेतना दो आयामों में विभक्त किया जा सकता है ।
Keywords:
Paper Id: 1672
Published On: 2021-09-06
Published In: Volume 9, Issue 5, September-October 2021